Full width home advertisement

Horror story

Short Web Series Review

Post Page Advertisement [Top]

 

Baaghi 4 movie review in Hindi - एक्शन इमोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार वापसी


Baaghi 4 movie review in Hindi: क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी 

टाइगर श्रॉफ की एक्शन सीरीज Baaghi 4 का चौथा पार्ट यानि 
Baaghi 4 एक bar फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए 
तैयार है जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था फैन्स बेसब्री से इस
फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे Baaghi 4 movie review in Hindi में हम जाएंगे कि ये फिल्म कितनी दमदार है इस की कहानी
कैसी है और क्या ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होगी।

फिल्म की कहानी (Baaghi 4 Movie Story in Hindi)


Baaghi 4 की कहानी एक सोल्जर रोनित ( टाइगर श्रॉफ) के ईद गर्द 
घूमती है जो देश और अपने प्यार दोनों के लिए किसी भी हद तक जा
सकता है फिल्म में रोनित को एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है 
जहां उसका समाना आतंकी संगठनों और एक इंटरनेशनल गैंग से होता है इस बीच उसके पुराने दुश्मन भी वापस लौट आते है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रोनित को पता चलता है कि जिस
मिशन के लिए वह लड़ा रहा है उसके पीछे एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल
गेम चल रहा है अब उसे सिर्फ दुश्मनों से ही नहीं सिस्टम से भी लड़ना है। (Baaghi 4  Story in Hindi) में भरपूर थ्रिल एक्शन इमोशन और देशभक्ति का तरीका है।

एक्टिंग और परफॉमेंस (Baaghi 4 Star Cast Performance)

टाइगर श्रॉफ: एक बार फिर उन्होंने अपने एक्शन से दर्शकों को चौका दिया है। (Baaghi 4 movie review) में उनका परफॉमेंस सबसे बड़ा हाइलाइट है।
श्रद्धा कपूर: इस बार श्रद्धा का किरदार मजबूत है और उन्होंने इमोशनल सी में अच्छी एक्टिंग की है।
रितेश देशमुख: फिल्म में निगेटिव रोल में हैं और उन्होंने काफी इम्प्रेस 
किया है।

डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी (Direction & Visuals)
फिल्म का इर्देशक अहमद खान ने किया है, जिन्होंने पहले भी 
Baaghi 2 और Baaghi 3 डायरेक्ट की थी इस बार उन्होंने 
एक्शन और इमोशन का अच्छा संतुलन बनाया है। (Baaghi 4 movie review) में हम यभी कह सकते है कि फिल्म की
सिनेमैटोग्राफी बहुत शानदार है। लोकेशन्स और एक्शन सीन्स इंटरनेशनल लेवल के हैं।

फिल्म की खास बातें (Baaghi 4 Highlights)
Baaghi 4 full movie में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन है।
टाइगर की बॉडी स्टंट और इमोशनल दिन एकदम परफेक्ट हैं।
बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक फिल्म को और भी दमदार बनाते हैं।
फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही सरप्राइजिंग और इमोशनल है।

कमजोर पहलू (Weak Points)
कहानी कुछ हिस्सों में प्रेडिक्टेबल लगती है।
फिल्म का पहला हाफ थोड़ा स्लो है।

Baaghi 4 Movie Rating:

⭐⭐⭐⭐☆ (4/5)


निष्कर्ष (Conclusion): Baaghi 4 देखने लायक है या नहीं?

अगर आप एक्शन थ्रिलर और टाइगर श्रॉफ के फैन हैं तो (Baaghi 4) आपके लिए एक परफेक्ट पैकेज है ये फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह कामयाब होती है।(Baaghi 4 movie review)
से ये साफ होता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Bottom Ad [Post Page]

Copyright (c) 2025 Romanticstory.in All Right Reseved